The Signature
Deepak Dua
Independent Film Journalist & Critic
संदेश और उपदेश ‘द सिग्नेचर’ में
अरविंद और मधु अपनी शादी की 35वीं सालगिरह मनाने विदेश जा रहे हैं। अचानक मधु बीमार होकर वेंटिलेटर पर पहुंच जाती है। अरविंद जैसे-तैसे कर के अस्पताल के लाखों रुपए का बिल भर रहा है। लेकिन मधु के बचने की अब किसी को उम्मीद नहीं है, खुद इनके बेटे को भी नहीं। हर कोई चाहता है कि अरविंद उस फॉर्म पर सिग्नेचर कर दे जिसके बाद मधु का वेंटिलेटर हटा दिया जाएगा। लेकिन अरविंद का सवाल है कि मधु के मरने-न मरने का फैसला मैं क्यों लूं? कुछ अलग-सी कहानी है ‘द सिग्नेचर’ (The Signature) की, संजीदा किस्म की। इस कहानी को लेखक गजेंद्र अहीरे ने फैलाया भी बहुत संजीदगी के साथ है। गजेंद्र के निर्देशन में भी उतनी ही संजीदगी दिखाई देती है। दरअसल यह 2013 में आई गजेंद्र की ही मराठी फिल्म ‘अनुमति’ का हिन्दी रीमेक है जिसमें विक्रम गोखले ने मुख्य भूमिका निभा कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार पाया था। अब इस हिन्दी फिल्म में उसी भूमिका को अनुपम खेर ने निभाया है।
The Signature
Bharathi Pradhan
Lehren.com
To Pull the Plug Or Not
After his wife Madhu falls into a coma and is placed on life support, Arvind's world collapses. Can he save his wife and hope for a future together, or will circumstances hold him back?
It is a poignant dilemma familiar to most families. When a loved one is on life support, and prolonging it is unaffordable, can you bring yourself to sign the Do Not Resuscitate (DNR) form? For retired librarian Arvind Pathak (Anupam Kher), it is unthinkable. It’s easier for his pragmatic son (Kevin Gandhi) and daughter (Sangeeta Jain) who have their own lives to lead.