
About Chandu Champion

Title: | Chandu Champion |
---|---|
Original Title: | चंदू चैंपियन |
Plot: | 9 bullet wounds (one still in the body), three different sports and an unshakable determination to fulfill the dream of an Olympic Gold later, Muralikant Petkar, India's first Paralympian to finish at the top of the podium, got the recognition by his own country 45 years after he achieved what no athlete from his country could. |
Cast: | Kartik Aaryan, Vijay Raaz, Bhuvan Arora, Rajpal Yadav, Yashpal Sharma, Aniruddh Dave |
Director: | Kabir Khan |
Cinematography: | Sudeep Chatterjee |
Editor: | Nitin Baid |
Chandu Champion
Deepak Dua
Independent Film Journalist & Critic

जिएगा और जीतेगा ‘चंदू चैंपियन’
मुरली का बचपन से एक ही सपना था कि ओलंपिक में जाना है, गोल्ड मैडल लेकर आना है। बड़ा होकर वह फौज में गया तो बॉक्सिंग के ज़रिए अपने इस सपने को सच करने में जुट गया। लेकिन 1965 की जंग में उसे इतनी गोलियां लगीं कि वह अपने पैरों से लाचार हो गया। मगर उसने हार नहीं मानी और स्विमिंग करने लगा। 1972 में हुए पैरालंपिक (दिव्यांगजनों के ओलंपिक) में तैराकी में गोल्ड मैडल लेकर आया। यह एक सच्ची कहानी है और ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) इसी कहानी पर बनी है। आप चाहें तो पूछ सकते हैं कि यदि यह सच्ची कहानी है तो इतने बरसों से हमने इसके बारे में कहीं पढ़ा या सुना क्यों नहीं? जवाब वही पुराना है कि हमारे समाज के नायकों और उनकी प्रेरक कहानियों के प्रति हमारे समाज के कर्णधारों का उदासीन रवैया इसका मुख्य कारण है। मुरलीकांत पेटकर भी ऐसे ही एक नायक थे जिन्हें न तो उचित पुरस्कार मिले, न ही सम्मान और वक्त की आंधी ने उन्हें हाशिये पर कर डाला। लेकिन पिछले कुछ सालों में जब सरकार ने ढूंढ-ढूंढ कर ऐसे नायकों को सम्मानित करना शुरू किया तो उनकी कहानी भी सामने आई और 2018 में उन्हें पद्मश्री देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद लोगों का ध्यान उन पर गया और नतीजे के तौर पर यह फिल्म बन कर आई है।